रीठा साहिब की जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने राज्यपाल को लधिया घाटी के विकास से संबंधित ज्ञापन दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठासाहिब। माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का मामला राज्यपाल तक पहुंच गया है। 10 वर्ष से अधिक समय तक अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके अध्यापकों को स्थाई करने सहित कई मांगों को लेकर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया है। ये ज्ञापन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के 5 नवंबर के रीठा साहिब गुरुद्वारे आगमन के दौरान दिया गया।
ज्ञापन में रीठा साहिब सहित लधिया क्षेत्र के बुनियादी विकास और जरूरतों से संबंधित कुल 15 बिंदुओं के समाधान का आग्रह किया गया। रीठा साहिब में महाविद्यालय, 50 बेड का अस्पताल, भिंगराड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन को मंजूरी, सड़क विहीन क्षेत्रों में रोड, हेलीपैड, स्टेडियम सहित क्षेत्र के आधारभूत ढांचे और विकास से संबंधित मांगें उठाई गई हैं।
© 2025. All Rights Reserved.