Wednesday Dec 17, 2025

मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन ने SDM के जरिए CM को भेजा ज्ञापन 

अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग भी की 

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। मां शारदा खनन ट्रक एसोसिएशन खनन से जुड़े वाहनों के बेतहाशा फिटनेस शुल्क से परेशान है। संगठन ने  शुल्क कम करने और GPS छूट की मांग की है। इसे लेकर उसने SDM के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा कि शारदा नदी के खनन से 600 वाहन स्वामियों के अलावा मजदूर, चालक सहित कई हजार लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य में पुराने वाहनों का फिटनेस शुल्क महत 1850 रुपये है। जबकि उत्तराखंड में ये शुल्क 18500 रुपये है। इससे वाहन स्वामियों को आर्थिक मार पड़ती है। एसोसिएशन ने फिटनेस शुल्क की दर पूर्व की तरह करने का आग्रह किया है। साथ ही जीपीएस छूट देने की भी मांग की गई है।

 

वहीं एसोसिएशन ने अवैध खनन पर भी लगाम लगाने की मांग करते हुए DM को ज्ञापन भेजा है। कहा कि सरकारी खनन सिर्फ टनकपुर शारदा के डाउन स्ट्रीम में बैराज पुल के नीचे होता है। वहीं चंपावत क्षेत्र में निजी पट्टों से भी खनन होता है। निजी खनन में अक्सर नियमों की अनदेखी होने से इसकी मार टनकपुर क्षेत्र के खनन कारोबारियों को पड़ती है। एसोसिएशन ने खनन निकासी शुरू होने से पूर्व नियमों के अनुपालन को लेकर बैठक करने की भी मांग की है। ज्ञापन में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन सिंह, जगदीश थ्वाल, शहरोज हुसैन, नसीम हुसैन, संजय मिश्रा आदि के हस्ताक्षर हैं।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.