टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग के danger Zone स्वांला क्षेत्र का जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुआयना किया
सुधारीकरण कार्य में तेजी लाने और यातायात सुचारू रखने के प्रभावी उपाय के निर्देश दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने टनकपुर-पिथौरागढ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित danger Zone स्वांला क्षेत्र का सुधारीकरण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। DM ने आज 5 नवंबर की देर रात में मौका मुआयना कर ये हिदायत दी।

राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों को मार्ग सुधारीकरण के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। स्वांला क्षेत्र में पहाड़ी से होने वाली जल निकासी प्रणाली को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए, ताकि मार्ग पर किसी प्रकार की समस्या पैदा ना हो। मार्ग को समतल करने, साइड ड्रेनेज के काम को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, जिससे भारी वाहनों सहित सभी वाहनों का आवागमन सुचारू हो सके। निर्माण कार्य के दौरान भी यातायात व्यवस्था हर समय सुचारू बनी रहनी चाहिए, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

© 2025. All Rights Reserved.