DM मनीष कुमार ने निर्माणाधीन पुस्तकालय की सभी व्यवस्थाओं को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए
पाटी के बंद विद्यालय भवन में 5 लाख रुपये से तैयार हो रहा 17 छात्रों की क्षमता वाला लाइब्रेरी भवन
देवभूमि टुडे
चंपावत। पाटी का पुस्तकालय एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। DM मनीष कुमार ने आज 5 नवंबर को इस निर्माणाधीन पुस्तकालय का निरीक्षण करते हुए सभी काम एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर पुस्तकालय को विद्यार्थियों के उपयोग के लिए शुरू करवाने की हिदायत दी। 17 छात्रों की क्षमता वाले इस भवन में फर्नीचर, टेबल, कुर्सियां और अन्य अध्ययन सामग्री की समुचित व्यवस्था तुरंत करने को कहा गया।


गांवों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर शैक्षिक सुविधाएं मुहैय्या कराने के मद्देनजर पाटी के बंद प्राथमिक विद्यालय भवन में जिला योजना के तहत 5 लाख रुपये से यह लाइब्रेरी भवन तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने काम की गुणवत्ता, भवन की उपयोगिता एवं प्रस्तावित पुस्तकालय संचालन की तैयारियों को देखा।
इस पुस्तकालय का उपयोग छात्रों के अलावा प्रतियोगी परीक्षार्थी और तैयारी करने वाले युवक भी कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान CDO डॉ. जीएस खाती, BDO अवनीश उपाध्याय आदि मौजूद थे।


© 2025. All Rights Reserved.