Wednesday Jan 21, 2026

'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दूसरे चरण में  आज से 26 जनवरी तक वाइब्रेंट गांव आमनी में SSB के नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ मानव व पशु चिकित्सा शिविर 

देवभूमि टुडे

चंपावत। राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दूसरे चरण में आज 19 जनवरी से 26 जनवरी तक वाइब्रेंट गांव आमनी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चिकित्सा शिविर में 56 ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश में हुए कार्यक्रम में तामली के चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु भट्ट ने सेहतमंद रहने के तरीके बताए। इस मौके पर पशु चिकित्सा शिविर मवेशियों को बीमारी से बचाने के तरीके बताए गए।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मीना हरिशचंद्र ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच करने के साथ चिकित्सीय परामर्श दिया। 22 पशुओं का परीक्षण किया गया। सेहतमंद जीवनशैली, संतुलित आहार, स्वच्छता, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं पशुधन प्रबंधन के बारें में जागरूक किया गया। SSB ने नि:शुल्क दवाइयां वितरित की।

नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाइब्रेंट गाँव में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के पशुओं की सेहत स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में अच्छा कदम उठाया गया है। साथ ही शिविर के जरिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं जागरूकता की भावना भी विकसित हुई है। शिविर से लाभांवित ग्रामीणों ने इस सराहनीय पहल के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रति आभार जताया। वाहिनी की सीमा चौकियों में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम"  कार्यक्रम भी हुआ। कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट डॉ. केएच मेघचंद्र सिंह, बल कार्मिक एवं आमनी गांव के ग्रामीण मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.