कुछ साथियों के साथ बूम काकड़ घाट के पास शारदा नदी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान कर रहा था पीलीभीत का राहुल
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कार्तिक पूर्णिमा में स्नान करते वक्त एक युवक टनकपुर की शारदा नदी में डूब गया। सूचना पर SDRF और जल पुलिस युवक की ढूंढ खोज में जुटी है।
जानकारी के अनुसार भूड़ा विक्रमपुर थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत निवासी राहुल (23) पुत्र हरिशंकर अपने कुछ साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर आज 5 नवंबर को बूम काकड़ घाट के पास शारदा नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर बूम चौकी की पुलिस, SDRF और जल पुलिस श्रद्धालु की खोजबीन में जुट गई।
पुलिस के मुताबिक स्नान के दौरान शारदा नदी में बूम के नजदीक डूबे युवक को SDRF, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस खोजबीन में जुटी है। अलबता अभी तक युवक का सुराग नहीं लग सका है।
© 2025. All Rights Reserved.