रीठा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका, अरदास सुनी और सुख, शांति व खुशहाली की प्रार्थना की
रीठा साहिब की पवित्र धरती में आना सौभाग्य और प्रेरणादाई: गवर्नर
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के चरणों की यह भूमि दिव्यता और आत्मिक शांति से परिपूर्ण है। उत्तराखंड सिख धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों से सुसज्जित है और रीठा साहिब इनमें प्रमुख है। इस स्थान पर मन को अलौकिक शांति की अनुभूति होती है। आज 5 नवंबर को रीठा साहिब गुरुद्वारे के दौरे के दौरान गवर्नर ने कहा कि यह तीर्थस्थल ना केवल सिख धर्म के अनुयायियों के लिए, बल्कि समूची मानवता के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा केंद्र है।


राज्यपाल सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के मानवता, समानता और सेवा के संदेश से समाज आज भी अलौकित हो रहा है। उनके जीवन से प्रेम, सहिष्णुता, समरसता और भाईचारे की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि नाम जपो (ईश्वर का नाम जपना), किरत करो (ईमानदारी से मेहनत करना) और वंड छको (कमाया धन दूसरों के साथ बांटना) का उनका सिद्धांत मानव जीवन का आधार है।
सिख धर्म के संस्थापक व पहले गुरु नानक देव जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कार्तिक पूर्णिमा (5 नवंबर) को गुरु पर्व व प्रकाश पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर रीठा साहिब पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल ने दरबार साहिब में मत्था टेका, अरदास सुनी और सुख, शांति व खुशहाली की प्रार्थना की। साथ ही लंगर में भी शामिल हुए। राज्यपाल ने संगत से संवाद भी किया। कहा कि रीठा साहिब की पवित्र धरती पर पहुंचना उनके लिए सौभाग्य और प्रेरणादायक क्षण है। कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
डीएम मनीष कुमार, एसपी अजय गणपति और सीडीओ डॉ. जीएस खाती ने राज्यपाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह, अजीत पाल सिंह, हरविंदर सिंह, सरदार मलकीत सिंह, दिलबाग सिंह बग्गा, मंदीप सिंह, रंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा सहित बड़ी संख्या में संगत और अन्य लोग मौजूद थे।



© 2025. All Rights Reserved.