रीठा साहिब गुरुद्वारे में करेंगे अरदास
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह आज 5 नवंबर को रीठा साहिब के विख्यात गुरुद्वारे में आएंगे।
अपर जिलाधिकारी कृष्णा नाथ गोस्वामी ने बताया कि राज्यपाल देहरादून से 5 नवंबर की सुबह 11:10 बजे गुरुद्वारा रीठा साहिब के पास बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
हेलीपैड से गवर्नर सड़क मार्ग से गुरुद्वारा रीठा साहिब पहुंचेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह गुरुद्वारा परिसर में अरदास एवं दर्शन करेंगे। दर्शनों के बाद वे गुरुद्वारे से अस्थाई हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। जहां से वे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
© 2025. All Rights Reserved.