DM मनीष कुमार ने समस्याओं के तेजी से समाधान के निर्देश दिए, बाद में तहसील पाटी का स्थलीय निरीक्षण भी किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। डीएम मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पाटी ब्लॉक सभागार में हुए मुख्य तहसील दिवस बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित 51 शिकायतें दर्ज की गई। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को समस्याओं के समाधान के लिए बेवजह जिला मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। प्रत्येक स्तर पर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए संबंधित विषय की समस्याओं का निस्तारण उसी स्तर पर करें।
तहसील दिवस में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, आंगनबाड़ी, आपदा जनित क्षति एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा आदि विषयों से संबंधित कुल 51 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बचे प्रकरणों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मांगों को डीएम के समक्ष रखा गया। डीएम ने सभी संबधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, डीडीओ डीएस दिगारी, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, बीडीओ अवनीश उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
'जवाबदेही से होगी जन सेवा'
पाटी विकासखंड सभागार में डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जनसेवा ही सर्वोच्च प्राथमिकता और जवाबदेह कार्यसंस्कृति अपनाएं। कहा कि शासन-प्रशासन की विश्वसनीयता तभी बनी रह सकती है, जब अधिकारी अपने कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बाद में डीएम मनीष कुमार नेप्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तहसील कार्यालय पाटी का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कामकाज की समीक्षा की। तहसील कार्यालय के अभिलेख, उपस्थिति रजिस्टर एवं अवकाश रजिस्टर की जांच की। डीएम ने सभी रिकॉर्ड्स का रखरखाव सावधानी, पारदर्शिता के साथ करने को कहा। साथ ही तहसील स्थित आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया।
© 2025. All Rights Reserved.