Wednesday Dec 17, 2025

व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में दिया भरोसा 

कल से खुलेंगी मुस्लिम कारोबारियों की दुकानें 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। चंपावत में मुस्लिम समाज की दुकानें दूसरे दिन भी बंद रही। अलबत्ता कल 5 नवंबर से ये दुकानें खुल जाएंगी। इसे लेकर आज 4 नवंबर को

व्यापारियों और मुस्लिम समाज के दुकानदारों के बीच संवाद हुआ। मुस्लिम दुकानदारों ने कहा कि अगर उनके किसी व्यक्ति के द्वारा कोई गैर कानूनी काम किया जाता है, तो उस व्यक्ति को परिवार सहित चंपावत जिले से बाहर भेज दिया जाएगा। 

 

समुदाय विशेष के एक नाबालिग लड़के पर एक स्थानीय नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप के बाद 2 नवंबर को कई हिंदू संगठन और व्यापारियों ने

कोतवाली को घेरा, तो एक दिन बाद 3 नवंबर से मुस्लिम समाज की दुकानें बंद रहीं। यद्यपि आज मंगलवार को मीट व नाई की दुकानें बंद रहती है, लेकिन मुस्लिम व्यापारियों की अन्य दुकानें भी बंद रही। जिसके बाद व्यापार मंडल और हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने आज मुस्लिम समाज के व्यापारियों से बात की। मुस्लिम व्यापारियों ने सभी कायदे-कानूनों का पालन करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि अगर कोई भी मुस्लिम व्यापारी या उनके परिवार का कोई सदस्य गलत काम करता है, तो उसे परिवार सहित जिले से बाहर कर दिया जाएगा।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय, बजरंग दल के अध्यक्ष चंदन बिष्ट के अलावा शकील अहमद, तकरीन अहमद, अबरार, विलाल अहमद, हंसार अहमद, शमशाद हुसैन, अयूब अहमद, नूरे शबाब, असलम हुसैन, मुकर्रम, आरिफ खान, निजामुद्दीन रजवी आदि मौजूद थे।

 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.