Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत के डुंगराबोरा में हुआ हादसा, 1 घायल

डुंगराबोरा से दिल्ली जा रही थी वैगनार कार

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। रौसाल-डुंगराबोरा सड़क पर एक जीप खाई में लुढ़क गई। हादसे मे चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक डुंगराबोरा के रहने वाले हैं। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को लोहाघाट अस्पताल लाया गया है।

जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक आज 4 नवंबर को डुंगराबोरा से दिल्ली जाने वाली एक वैगनार कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक मुकेश कुमार (28) पुत्र फकीर राम और मनीषा (22) पत्नी स्वर्गीय कमल राम की मौके पर ही मौत हो गई। 

जबकि एक व्यक्ति (विक्रम) घायल हो गया। जख्मी व्यक्ति को आननफानन में लोहाघाट अस्पताल लाया गया। दोनों मृतकों को बमुश्किल खाई से निकला गया। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी 15 दिन पूर्व

खरीदी गई थी। वहीं मनीषा के पति कमल राम की 6 माह पूर्व मौत हुई थी।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.