बुड़ाकोट (टेट्रो) वाटर सप्लाई स्कीम के कामगार का भुगतान नहीं करने का है आरोप
ठेकेदार ने कहा-जल निगम से पेमेंट होने पर होगा भुगतान
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। JJM (जल जीवन मिशन) की एक योजना में एक कामगार ने बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का ठेकेदार पर आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पाटी थाने में ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक पाटी के बांस बसवाड़ी के छत्तर सिंह ने बुड़ाकोट (टेट्रो) वाटर सप्लाई स्कीम के तहत काम करने का बकाया भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर कामगार छत्तर सिंह ने ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के खिलाफ 2 नवंबर को थाने में तहरीर दी है। कहा गया कि उत्तराखंडी के साथ बाकायदा अनुबंध किया गया, लेकिन अनुबंध की शर्त के हिसाब से काम करने के बावजूद उन्हें अब तक काम का पूरा भुगतान नहीं हुआ है। उल्टा भुगतान मांगने पर गाली गलौज व डराया धमकाया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पाटी पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ BNS की धारा 318 (4), 351 (2) (3) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दरोगा दिलबर सिंह भंडारी मामले की विवेचना कर रहे हैं।
वही ठेकेदार हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंड का कहना है कि विभाग द्वारा अभी योजना का फायनल पेमेंट नहीं किया गया है। जल निगम से भुगतान मिलने के बाद कामगार छत्तर सिंह को उसका बकाया दे दिया जाएगा।
© 2025. All Rights Reserved.