Wednesday Dec 17, 2025

DM मनीष कुमार ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, कई समस्याओं का मौके पर हल हुआ 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। DM मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज सोमवार को हुए जनता मिलन कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, आधार, शिक्षा, आपदा से बचाव सहित कुल 78 समस्याएं आईं। इनमें से 47 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। DM ने संबंधित विभागों को शिकायतों के निस्तारण के लिए त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

 

ग्राम पंचायत मल्ला रायकोट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के चयन, उपभोक्ताओं के जल बिल माफ किए जाने, ग्राम पंचायत अमोली के पुस्तकालय में पुस्तकों एवं फर्नीचर की व्यवस्था, ग्राम सल्ली में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल कनेक्शन, चौडला के कोटसाड़ी में बाढ़ सुरक्षा कार्य व 'मेरी गांव–मेरी सड़क योजना' के अंतर्गत बांकू-सुल्ला मोटर मार्ग से चौडला गांव तक सड़क निर्माण, ग्राम बनतोली में ग्रेविटी टैंक से पेयजल कनेक्शन, ललुवापानी में इंदिरा आवास निर्माण सहित कई समस्याएं रखी गईं। DM ने अधिकारियों को इन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ADM कृष्णा नाथ गोस्वामी, SDM अनुराग आर्य, CMO डॉ. देवेश चौहान, CVO डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, CAO धनपत कुमार, DDI दिनेश सिंह दिगारी, APD विमी जोशी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.