Wednesday Dec 17, 2025

देहरादून में 2 नवंबर तक हुई 5वीं उत्तराखंड कप कराटे प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/देहरादून। 5वीं उत्तराखंड कप सब जूनियर (7 से 13 वर्ष) बालक कुमिते कराटे चैंपियनशिप में चंपावत जिले ने दमदार प्रदर्शन किया। देहरादून में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हुई प्रतियोगिता में जिले के 4  खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण सहित कुल 4 पदक जीते।   प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि 8 वर्ष वर्ग में प्रज्ञान साह और 9 वर्ष वर्ग में ओम मेहता ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि 9 वर्ष वर्ग में आभाष वर्मा और 10 वर्ष वर्ग में पवन राम ने कांस्य पदक अपने नाम किया। DM मनीष कुमार ने नन्हे कराटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रेरणाप्रद बताया है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.