Wednesday Dec 17, 2025

समुदाय विशेष के एक नाबालिग पर दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की को बहलाने फुसलाने का मौखिक आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन ने कल जताया था विरोध, लेकिन फिलहाल नहीं दी गई है तहरीर          

देवभूमि टुडे                                                     

चंपावत। समुदाय विशेष के एक नाबालिग पर दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की को बहलाने फुसलाने और छेड़छाड़ के आरोप  भले ही हिंदू संगठन लगा रहा है, लेकिन इन आरोपों को लेकर अभी तक किसी भी तरह की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है। SP अजय गणपति का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अब तक ना नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा अथवा नहीं किसी हिंदू संगठन की ओर से लिखित रूप से कोई शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।  

 

SP अजय गणपति का कहना है कि अजनबी और बाहरी लोगों का नियमित रूप से सत्यापन किया जा रहा है। इस कार्य की लगातार समीक्षा की जाती है। सत्यापन के कार्य की गति को और बढ़ाया जाएगा। अलबत्ता कोई संगठन सत्यापन से संबंधित कोई इनपुट देना चाहता है, तो उस सूचना की जांच के बाद जरूरी कदम उठाया जाएगा।  

कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित पांडेय के नेतृत्व में कल 2 नवंबर को कोतवाली पहुंच विरोध जताया था। संगठन ने चंपावत क्षेत्र के एक स्कूल के एक नाबालिग छात्र पर एक हिंदू छात्रा को बहला फुसलाकर छेड़छाड़ करने के आरोप के अलावा बाहरी लोगों व अजनबियों के अनिवार्य सत्यापन की मांग भी की थी।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.