Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत कोतवाली पहुंच जताई नाराजगी, समुदाय विशेष के एक नाबालिग पर दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की को बहलाने फुसलाने का आरोप लगाया, सत्यापन की मांग भी की देवभूमि टुडे चंपावत। समुदाय विशेष के एक नाबालिग पर दूसरे समुदाय की नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। इसे लेकर हिंदूवादी संगठनों सहित कई संगठनों के नाराज कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहित पांडेय के नेतृत्व में आज 2 नवंबर अपराह कोतवाली में विरोध जताया। इस दौरान तीखी नोकझोक भी हुई। इससे पूर्व चंपावत बाजार में भी विरोध जताया गया। पुलिस से बाहरी लोगों और अजनबियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन करने की मांग भी की गई। ये संगठन कल 3 नवंबर को SP से भी मुलाकात करेंगे।

हिंदूवादी संगठन ने आरोप लगाया कि चंपावत क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाला एक नाबालिग छात्र एक हिंदू छात्रा को बहला फुसलाकर छेड़छाड़ करता है। पाटी विकासखंड की रहने वाली इस छात्रा को बाइक पर घूमाने का भी आरोप लगाया गया। एडवोकेट पांडेय का कहना है कि इस तरह की करतूतों को रोकने में पुलिस नाकाम रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, सभासद नंदन तड़ागी, आनंद अधिकारी, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, कमलेश राय, मोहन भट्ट, मुकेश जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.