Tuesday Dec 16, 2025

रैघांव को 87.90% एंव बर्दाखान आयुष्मान आरोग्य मंदिर को  88.71% के साथ NQAS प्रमाणीकरण के लिए चयनित किया गया, प्रत्येक केंद्र को प्रमाणपत्र एवं 2.16 लाख रुपये मिलेंगे

भारत सरकार की क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम की टीम के आकलन के आधार पर हुआ चयन

देवभूमि टुडे

चंपावत। जिले के 2 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को NQAS (राष्ट्रीय गुुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम) प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है। भारत सरकार की क्वालिटी एश्यूरेंस कार्यक्रम की टीम के डॉ. सीमा अग्रवाल एवं डॉ. चिन्मय स्वैन द्वारा किए गए वाह्य आकलन (External Assessment) के आधार पर उन्हें इसके लिए चुना गया है। रैघांव को 87.90% एंव बर्दाखान के आयुष्मान आरोग्य मंदिर को  88.71% के साथ NQAS प्रमाणीकरण के लिए चयनित किया गया है। दोनों आरोग्य मंदिरों को प्रमाणपत्र एवं 2.16-2.16 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले राष्ट्रीय गुुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के जरिए जिले की स्वास्थ्य इकाईयों को सुदृढ़ बनाया जाता है। भारत सरकार की क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम की निरीक्षण टीम ने 17 और 18 नवंबर को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का अनुश्रवण किया था। इसमें बुनियादी मौखिक स्वास्थ्य देखभाल, सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं की देखभाल, गर्भावस्था और प्रसव में देखभाल, बचपन और किशोरावस्था की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, वृद्धावस्था और प्रशामक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं

आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन और तीव्र साधारण बीमारियों और छोटी बीमारियों के लिए वाह्य रोगी देखभाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोगों का प्रबंधन, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जाँच और बुनियादी प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के अनुश्रवण के लिए जिले स्तर से प्रवीण भट्ट, NHM के जिला क्वालिटी कंसल्टेंट रुपेश ममगई, रीजनल क्वालिटी कंसल्टेंट कुंमाऊं मंडल नैनीताल ने टीम को सहयोग किया।

CMO डॉ. देवेश चौहान ने जिले के दोनों आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अधिकारी-कर्मचारियों सहित पूरी टीम कहा कि जिले की भौगौलिक परिस्थितियों के अनुसार जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को संवारने में सभी कार्मिकों का खासा योगदान है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर रैघांव में कार्यरत सामुदयिक स्वास्थ्य अधिकारी नीमा भट्ट, ANM चंद्रकला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बर्दाखान की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति बोहरा, ANM रश्मि टम्टा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह और आशा कार्यकर्तियों ने सहयोग किया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.