Tuesday Dec 16, 2025

DM मनीष कुमार के निर्देश के बाद मिली कमलेख के प्रेम सिंह को राहत

चंपावत के जनता मिलन कार्यक्रम में 153 मामले उठे

देवभूमि टुडे

चंपावत। गांव का एक शख्स, दो महीने का बिजली का बिल आया 5533 रुपये। ग्रामीण इतनी भारी भरकम बिल राशि देखकर सकते में आया। न उन्होंने इतनी बिजली जलाई और नहीं इतना बिल चुकाना उनकी सामथ्र्य में था। थकहार कर ग्रामीण ने अपनी पीड़ा आज 15 दिसंबर को जनता मिलन कार्यक्रम में रखी।

DM ने मामले को ध्यानपूर्वक सुना। फिर ऊर्जा निगम से जवाब तलब किया। बिल यूनिट चढ़ाने में हुई चूक को माना गया। 2 माह का बिजली का बिल 5533 रुपये आने से हैरान-परेशान कमलेख मल्ला के प्रेम सिंह ने आज सोमवार को साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में दस्तक दी। डीएम मनीष कुमार ने मामले को सुना, समझा और फिर ऊर्जा निगम से जवाब मांगा। UPCL के अधिकारियों ने मामले की पड़ताल कराई, तो गलती मानी। बिल घटकर महज 157 रुपये हो गया। यानी जो बिजली का बिल ग्रामीण को दिया गया और जो बिल वास्तव में था वह घटकर 2.84 प्रतिशत रह गया।

चंपावत कलक्ट्रेट में समस्याओं को सुनतें DM मनीष कुमार। 

जनता मिलन कार्यक्रम में भू-कटाव, पेयजल, आपदा से क्षतिग्रस्त योजनाएं, फसल सुरक्षा, रोजगार, सड़क मार्ग, विद्युत एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कुल 153 मामले उठे। NH पर चंपावत TRC के पास बार-बार सड़क के खराब होने का मामला बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष सुधीर साह ने उठाया। DM ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोनिवि और जल संस्थान को सड़क के गड्ढों को भर एक सप्ताह में सड़क ठीक करने के निर्देश दिए।

DM मनीष कुमार ने सभी मामलों का संजीदगी और समयबद्धता से निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता मिलन का उद्देश्य केवल शिकायत सुनना नहीं, बल्कि समाधान सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में CDO डॉ. जीएस खाती, DDO दिनेश सिंह दिगारी, PD विमी जोशी, SDM अनुराग आर्य, CM0 डॉ. देवेश चौहान, PWD के EE मोहन चंद्र पलड़िया, UPCL के AE संजय भंडारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी और फरियादी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.