Tuesday Dec 16, 2025

चंपावत नगर पालिका के ईओ भरत त्रिपाठी ने रात को लिया व्यवस्थाओं का जायजा

सार्वजनिक स्थानों में खराब लाइटों को बदलने के दिए निर्देश

चंपावत के रैनबसेरा में चाक-चौबंद मिली व्यवस्थाएं

देवभूमि टुडे

चंपावत। कड़ाके की सर्द के बीच नगर क्षेत्र के रैनबसेरे को चाक-चौबंद किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने और ठंड से बचने के अन्य

सभी बंदोबस्त ठीक हो, इसे लेकर पालिका ने रात के वक्त औचक मुआयना किया। पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी और सिटी मिशन के प्रबंधक महेश चौहान के मुआयने में व्यवस्थाएं ठीकठाक मिली।

चंपावत के रैनबसेरा की व्यवस्था का जायजा लेते ईओ भरत त्रिपाठी और सिटी मैनेजर महेश चौहान।

ईओ त्रिपाठी ने बताया कि 100 लोगों की क्षमता वाले रैनबसेरे में साफ-सफाई, प्रकाश, पानी, शौचालय एवं ठहरने की व्यवस्था ठीक मिली। सार्वजनिक क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था भी दुरुस्त मिली। नगरीय क्षेत्रों के 90 प्रतिशत सार्वजनिक पथ प्रकाश ठीक थे।अलबत्ता खराब लाइटों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि सार्वजनिक स्थानों से रात के वक्त गुजरने वाले लोगों को किसी तरह अंधेरे का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.