Tuesday Dec 16, 2025

सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रॉंग फार्म के पास से बरामद हुई 799 ग्राम स्मैक

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

2025 में चंपावत जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में 87 मुकदमे दर्ज, 17.67 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ पकड़े

देवभूमि टुडे

चंपावत/बनबसा। चंपावत जिले के प्रवेशद्वार बनबसा में हेरोइन (स्मैक) का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। तीन आरोपियों के पास से 799 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) द्वारा दबोची गई स्मैक की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है। अदालत में पेश करने के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

 

पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर की सीओ वंदन वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पुलिस ने तीन लोगों के कब्जे से 799 ग्राम स्मैक बरामद की है। ये तीनों आरोपी सितारगंज-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रॉंग फार्म के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल से जा रहे थे, इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि सूरजदीप सिंह (19) से 263 ग्राम, करनैल सिंह (32) से 265 ग्राम और गुरमीत सिंह (42) से 271 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। तीनों ही अभियुक्त उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के थाना पडवा ग्राम मजरा पूरब के रहने वाले हैं। पकड़ी गई स्मैक को नेपाल में एक व्यक्ति को दिया जाना था।

2025 में दर्ज हुए हैं 87 मुकदमें:

वर्ष 2025 में चंपावत जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में 87 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिनमें 140 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अभी तक 25 किलो 142 ग्राम चरस, 2 किलो 248 ग्राम स्मैक, 5 किलो 789 ग्राम एमडीएम, 986 ग्राम अफीम और 83 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। दबोचे गए इन मादक पदार्थो की कीमत 17.67 करोड़ रुपये हैं।

पुलिस टीम में शामिल थे ये अधिकारी:

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, हेड कांस्टेबल तपेंद्र जोशी, गणेश बिष्ट, कांस्टेबल नासिर हुसैन, सूरज कुमार, दरोगा विपिन चंद्र जोशी, केजी मठपाल, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरि, किशोर कुमार, रविंद्र बिष्ट, दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल पूरन आर्या शामिल थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.