Tuesday Dec 16, 2025

पिथौरागढ़ जाते वक्त चंपावत में अपने रिश्तेदार के घर रूकी थी

बेहोश हाल में अस्पताल ले जाई गई थी

देवभूमि टुडे

चंपावत। पश्चिमी बंगाल की एक विवाहिता की यहां चंपावत में संदिग्ध मौत हो गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ा। पंचनामा भरने के बाद महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

 

सानिया खातून। (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक सानिया खातून (20) पत्नी अजहरूद्दीन निवासी उमीरमौड़ा थाना चंडि़ताड़ जिला हुगली पश्चिमी बंगाल पिथौरागढ़ में अपने पति के साथ रहती थी। बंगाल से पिथौरागढ़ जाते वक्त वह पति के साथ चंपावत में अपनी मौसी के घर रूकी थी। कल 14 दिसंबर को अचानक तेज पेट दर्द हुआ। आज तड़के महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. हीरा सिंह ह्यांकी का कहना है कि सानिया खातून को बेहोश हालत में अस्पताल लाया गया था। महिला की पेट दर्द और बुखार की हिस्ट्री थी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार बृजमोहन आर्य मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कहा गया है कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.