गुमदेश में बिरखम से GIC किमतोली तक के 800 मीटर का हिस्सा उबडख़ाबड़ और घनी झाडिय़ों से घिरा था
PTA अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी ने सहयोग के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी का आभार जताया
देवभूमि टुडे
चंपावत/गुमदेश। गुमदेश के प्रवेशद्वार किमतोली GIC को जाने वाला मार्ग अब मुश्किल पैदा नहीं करेगा। इस दुरूह मार्ग का मरम्मत कार्य पूरा करा लिया गया है। GIC के PTA (अभिभावक-शिक्षक संघ) के अध्यक्ष माधो सिंह अधिकारी का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत कार्य के पूरा होने से छात्र-छात्राओं और अन्य लोगों को आवाजाही में दुश्वारी नहीं होगी। इस काम के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी का PTA ने आभार जताया है।



गुमदेश में बिरखम से GIC किमतोली तक का रास्ता बुरे हाल में था। करीब 800 मीटर का यह मार्ग न केवल उबडख़ाबड़ था, बल्कि घनी झाडिय़ों से घिरा हुआ था। खराब रास्ते से कोट, बसान, मड़, चिल्कोट आदि गांवों से आने जाने वालों को दिक्कत थी, तो झाड़ियों से गुलदार व अन्य जंगली जानवरों का भय। पिछले काफी समय से अभिभावक और ग्रामीण इस मार्ग के मरम्मत की मांग कर रहे थे। PTA पिछले काफी समय से इसे लेकर आवाज उठाते रहा है। और अब काम तकरीबन पूरा होने को है। इसे लेकर PTA सदस्य नारायण सिंह अधिकारी, चांद बोरा, दिलीप सिंह, तुलाराम, विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, हीरा देवी आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया है।
© 2025. All Rights Reserved.