Tuesday Dec 16, 2025

चंपावत क्षेत्र पंचायत समिति के बोर्ड की बैठक 24 दिसंबर को सिप्टी में होगी

देवभूमि टुडे

चंपावत/सिप्टी। आदर्श जिले की सबसे बड़ी क्षेत्र पंचायत समिति चंपावत के बोर्ड की (BDC) बैठक पहली बार ब्लॉक मुख्यालय से बाहर होगी। चंपावत के गोट वैली (बकरी की घाटी) सिप्टी में 24 दिसंबर को होगी। क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला बोहरा ने बताया कि बैठक सिप्टी राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में होगी।

 

क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला बोहरा।

पंचायत ने ये निर्णय क्षेत्र के विकास के निर्णयों के साथ ही समग्र और संतुलित विकास के मद्देनजर किया है। बैठक में सड़क सहित तमाम निर्माण एजेंसी, स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संस्थान, जल निगम, पशुपालन, कृषि, उद्यान, दुग्ध, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.