Tuesday Dec 16, 2025

लोहाघाट का वाकया

पिकप में लगी आग, तत्काल ममद से टला बड़ा हादसा

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के डिग्री कालेज मोटर मार्ग पर एक पिकअप जीप में एकाएक आग लग गई। जीप में मवेशियों के लिए रखी गई सूखी घास पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।  

आज 14 दिसंबर अपराह्न करीब ढाई बजे रायनगर जा रही पिकअप जीप जल निगम कार्यालय के पास आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा था। तभी जीप में रखी घास में आग भड़क उठी। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग तुरंत सहायता के लिए दौड़े। सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग लगने की वजह बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इससे उड़कर आई चिंगारी घास तक पहुंची। आग बुझाने में मोहित पाठक, शेखर जोशी, दिनेश सुतेड़ी, बलवंत गिरी, प्रदीप कोहली, कैलाश जोशी के साथ दमकल टीम के राजेश खर्कवाल, सुनील जोशी, राजेंद्र मेहता, राजेंद्र जोशी, पूजा राणा, अंजली राणा और नीलम राणा ने सहयोग किया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.