Tuesday Dec 16, 2025

चंपावत जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जन-स्वास्थ्य एवं सेवा संवर्धन सम्मेलन                    

दर्जा मंत्री श्याम नारायण पांडेय ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया

नई जिला कार्यकारिणी और कोर कमेटी का भी गठन हुआ

देवभूमि टुडे

चंपावत। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है और इसमें कार्यरत कर्मियों का योगदान खासा महत्वपूर्ण है। NHM के तत्वावधान में आज 14 दिसंबर को चंपावत के शगुन मैरिज हॉल में हुए जिला स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जन स्वास्थ्य एवं सेवा संवर्धन सम्मेलन कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सम्मेलन के दौरान संगठन के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों की विभिन्न मांगों के संबंध में एनएचएम कर्मियों ने दर्जा मंत्री पांडेय और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रख कार्रवाई का प्रयास करने का भरोसा दिलाया। सम्मेलन में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तायुक्त करने, NHM कर्मचारियों की भूमिका, योजनाओं के प्रभावी क्रियांवयन और आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर जोर दिया गया। CMO डॉ. देवेश चौहान की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्मिक मौजूद थे।

शपथ लेते NHM कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में गौरव पांडेय, प्रेम भट्ट एवं प्रवीण भट्ट प्रदेश स्तर पर चंपावत जिले की नुमाइंदगी कर रहे हैं। संगठन ने इनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिले के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के मुद्दों को प्रदेश संगठन के सम्मुखं प्रभावी तरीके से उठाया। NHM कर्मचारी संगठन चंपावत के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए जिला कार्यकारिणी एवं जिला कोर कमेटी गठित की गई। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी हुआ। कार्यकारिणी ने कर्मियों की समस्याओं के समाधान, हितों के लिए काम करने के साथ संगठन को सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया।

नवगठित जिला कार्यकारिणी:

संरक्षक: संजय पांडेय

अध्यक्ष: चंद्र मोहन लडवाल

उपाध्यक्ष (महिला): बीनू गहतोड़ी

उपाध्यक्ष (पुरुष): अमित जोशी

महासचिव: दिनेश थवाल

सचिव: जगदीश जोशी

कोषाध्यक्ष: जोगेंद्र सिंह धापा

ऑडिटर: राजू डसीला

संगठन मंत्री (महिला): अंजू मिश्रा

संगठन मंत्री (पुरुष): जीवन बगौली

प्रवक्ता: योगेश राय

मीडिया प्रभारी: दीपक जोशी

प्रबंधकारिणी सदस्य:

डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. अरुण मिश्रा और डॉ. मुकेश तड़ागी

जिला कोर कमेटी:

सलाहकार सदस्य: राकेश पंत, डॉ. कैलाश इजरवाल, डॉ. स्वास्तिका, डॉ. कौसेंद्र निषाद

शिकायत प्रकोष्ठ (प्रबंधन): संजय बोहरा

शिकायत प्रकोष्ठ (पैरामेडिकल): विनोद जोशी

शिकायत प्रकोष्ठ (मेडिकल): डॉ. प्रीति जुकरिया

शिकायत प्रकोष्ठ (आउटसोस): जितेंद्र पांडेय

शिकायत प्रकोष्ठ (सीएचओ):ज्योत्सना शर्मा




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.