अमोड़ी क्षेत्र के अतिक्रमण के 22 मामले SDM कोर्ट में
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के 3 अतिक्रमण पर चला जेसीबी
अगस्त 2023 में तोड़ने के बाद दुबारा कर दिया था निर्माण
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के 3 अतिक्रमण पर हथौड़ा चला। अमोड़ी क्षेत्र में जो अतिक्रमण आज 14 दिसंबर को तोड़ा गया, वह करीब 2 साल पहले अगस्त 2023 में भी ध्वस्त किया गया था। लेकिन उस जगह पर फिर से निर्माण करने का आरोप लगा है। इसके चलते प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

चंपावत के तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में आज 14 दिसंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अमोड़ी क्षेत्र में जेसीबी मशीन से तीन लोगों के अतिक्रमणों को ढहाया गया। बताया गया कि ये अतिक्रमण ग्राम विकास विभाग की भूमि पर किया गया था। कार्रवाई के बाद अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन को ग्राम विकास के प्रतिनिधियों को सौंप दी गई। इस स्थान का उपयोग ग्राम विकास विभाग करेगा।
वैसे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोड़ी क्षेत्र में 22 अन्य अतिक्रमण होने का आरोप है। लेकिन ये सभी मामले न्यायालय में चल रहे हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित 22 चालान हुए हैं। ये सभी मामले एसडीएम की अदालत में चल रहे हैं।
© 2025. All Rights Reserved.