Wednesday Dec 17, 2025

पाटी नगर पंचायत की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण होगा

देवभूमि टुडे

चंपावत/पाटी। पाटी नगर पंचायत की निर्वाचक नामावलियों का विशेष एवं विस्त्रत पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मनीष कुमार ने उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 10 दिसंबर के अनुपालन में कार्यक्रम घोषित किया है। चंपावत जिले की नवगठित नगर पंचायत पाटी की निर्वाचक नामावलियों का विशेष एवं विस्तृत पुनरीक्षण होगा। यह पुनरीक्षण उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (उत्तराखंड में यथा प्रवृत्त एवं संशोधित) की धारा 12-ख के प्रावधानों के अंतर्गत संपन्न किया जाएगा। डीएम ने बताया कि पुनरीक्षण का उद्देश्य पात्र नागरिकों के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करना और अपात्र अथवा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को सुधार/विलोपित कर शुद्ध, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार करना है। ताकि आगामी नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार।

डीएम ने नगर पंचायत पाटी के सभी पात्र नागरिकों से घर-घर सर्वेक्षण के दौरान सहयोग करने की अपील की। अपने दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराने, प्रारूप नामावली के प्रकाशन के बाद नाम, पता, उम्र अथवा अन्य विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर निर्धारित अवधि में दावा अथवा आपत्ति दर्ज कराएं। ताकि अंतिम निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।

 

निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम:

संगणकों, पर्यवेक्षकों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति एवं कार्यक्षेत्र आवंटन: 18 दिसंबर से 20 दिसंबर

परीक्षण अवधि: 21 दिसंबर व 22 दिसंबर

घर-घर सर्वेक्षण एवं गणना: 23 दिसंबर से 6 जनवरी

प्रारूप नामावली की पांडुलिपि तैयार करना: 7 जनवरी से 11 जनवरी

प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की छपाई/फोटो स्टेट: 12 जनवरी से 5 फरवरी

प्रारूप निवानिर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 24 फरवरी को

 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.