Wednesday Dec 17, 2025

ग्राम प्रधान पंडित पंकज तिवारी ने सड़क विहीन इलाकों में रोड, यूसीसी की पुरस्कार राशि ग्राम पंचायत को देने सहित कई मांगों को उठाया

देवभूमि टुडे

चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के आसपास के सड़क विहीन गांवों में सड़क को लेकर ग्राम प्रधान पंडित पंकज तिवारी ने आवाज उठाई है। साथ ही पूर्णागिरि धाम के भैरव मंदिर क्षेत्र में गांव के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की मांग की गई है। उन्होंने कल 13 दिसंबर को धाम क्षेत्र के दौरे पर आए डीएम मनीष कुमार को इस संबंध में ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में पूर्णागिरि के पुजारियों के गांव सेलागाड़ की सड़क से सेला, चंद्रिकाखटक होते हुए कौलाड़ी तक हल्का मार्ग, पोथ से कोटकेंद्री विद्यालय तक करीब 2 किलोमीटर लंबा हल्का मोटर मार्ग बनाने का आग्रह किया गया है। प्रधान पंडित तिवारी ने कहा कि सड़क नहीं होने का खामियाजा क्षेत्र के विकास पर पड़ रहा है।

साथ ही इस साल की मानसूनी आपदा में पूर्णागिरि और कालीगूंठ क्षेत्र में भूस्खलन से हुए नुकसान की तेजी से मरम्मत की मांग की गई है। ग्राम प्रधान पंडित पंकज तिवारी ने कहा कि यूसीसी में जिले में पहला स्थान पाने वाले कालीगूंठ (पूर्णागिरि) ग्राम पंचायत की पुरस्कार राशि का 5 लाख रुपये का भुगतान करने का अनुरोध किया गया है। पुरस्कार की इस राशि को ग्राम पंचायत के स्थान पर विकासखंड को दिया गया है। क्षेत्र के लोग इस राशि को ग्राम पंचायत को देने की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन में पंडित दयानंद पांडेय, पंडित कैलाश चंद्र पांडेय सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.