अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक
टनकपुर नगर कार्यकारिणी का गठन भी हुआ
गोविंद बल्लभ पंगरिया अध्यक्ष एवं राजेंद्र कुमार को सचिव बनाया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सह पर्यावरण प्रमुख कांति बल्लभ जोशी ने कहा कि जन्म लेने से मृत्यु तक देश का हर नागरिक एक ग्राहक है। ऐसे में उनके हितों के लिए जागरूकता व एकजुटता जरूरी है। टनकपुर के कुंवर जंगबहादुर चंद सरस्वती शिशु मंदिर में हुई बैठक में उन्होंने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए बने नियमों व कानूनी प्रक्रिया की जानकारी भी दी। बाद में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की टनकपुर नगर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

गोविंद बल्लभ पंगरिया को अध्यक्ष, पूरन चंद्र भट्ट को उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार को सचिव, दीपक जोशी को उप सचिव और प्रकाश चंद्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा राजेंद्र भट्ट, सुंदर सिंह, नंदलाल, जगदीश चंद्र जोशी और शंकर लाल को सदस्य मनोनीत किया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कांति बल्लभ जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक सामाजिक संगठन है, जो ग्राहक हितों की रक्षा के ग्राहकों के सशक्तिकरण का कार्य देशभर में वर्ष 1974 से कर रहा है। ग्राहक पंचायत ने लोगों से अपील की कि वे हर समाज को भ्रष्टाचार व शोषण मुक्त करने के लिए संकल्पित रहें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.