Wednesday Dec 17, 2025

चंपावत जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 

देवभूमि टुडे

चंपावत। आज 13 दिसंबर को चंपावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर, वाह्य न्यायालय टनकपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 182 वाद निस्तारित हुए। इसके अलावा 1.83 करोड़ रुपये से अधिक का सेटलमेंट किया गया। 

 

जिला न्यायालय में गठित प्रथम पीठ (सिविल जज जूनियर डिवीजन चंपावत) ने कुल 72 वादों का निस्तारण करते हुए 1,08,88,581 रुपयों का सेटलमेंट किया। वहीं द्वितीय पीठ (सिविल जज जूनियर डिवीजन, टनकपुर) ने 29 वादों का निस्तारण कर 61,892 रुपयों का सेटलमेंट किया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी न्यायालयों में प्री-लिटिगेशन के अंतर्गत मनी रिकवरी से संबंधित 81 वादों का निस्तारण कर 73,98,156 रूपयों का सेटलमेंट कराया गया। इस प्रकार जिले के सभी न्यायालयों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 182 वादों का निस्तारण कर 1,83,48,629 रुपये का सेटलमेंट किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला बार संघ चंपावत, तहसील बार संघ टनकपुर के अधिवक्तागण, नामित सदस्यगण, पैनल अधिवक्तागण, बैंक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आम लोगों  ने हिस्सा लिया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.