Wednesday Dec 17, 2025

SOG की टीम की टनकपुर क्षेत्र में कार्रवाई कार के भीतर 49 पेटी अवैध शराब बरामद, चालक फरार, मुकदमा दर्ज देवभूमि टुडे चंपावत। पुलिस ने बड़ी मात्रा में टनकपुर में एक कार में अवैध शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। SOG प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टनकपुर RFC गोदाम के पास पुलिस की औचक चेकिंग में एक कार (UK03B 1097) से 49 पेटी अवैध शराब बरामद की। कार से 12 पेटी माल्टा क्वार्टर टेट्रा पैक और 37 पेटी क्वार्टर मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद हुई। पुलिस टीम की कार्रवाई देख कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। SOG प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में करवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल उमेश राज, नासिर हुसैन और सूरज कुमार शामिल थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.