मेरा युवा भारत के तहत आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाल, राजकीय नर्सिग कॉलेज में हुआ कार्यशाला का आयोजन
देवभूमि टुडे चंपावत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत के तहत चंपावत के राजकीय नर्सिंग कॉलेज परिसर में एक दिनी जागरूकता कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि सभासद प्रेमा चिलकोटी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. रश्मि रावत के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में विभागीय प्रतिनिधियों ने युवाओं से संवाद किया। बताया कि कैसे वे सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। युवाओं ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे। कार्यक्रम में जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, SBI के सेवानिवृत्त अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, LIC से धर्मेश सक्टा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोहम्मद अफसर आदि ने युवाओं को विभागीय योजनाओं, अवसरों एवं लाभों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन मेरा भारत की सदस्य दीपा जोशी एवं काजल दुग्ताल ने किया।
© 2025. All Rights Reserved.