च्यूरानी क्षेत्र में पिंजरे में नहीं फंसा गुलदार
गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइज टीम भी लगाई
बाराकोट के च्यूरानी धरगड़ा में 9 दिसंबर को गुलदार ने PTC देव सिंह अधिकारी को मार डाला था
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के च्यूरानी धरगड़ा में 9 दिसंबर को गुलदार के हमले में जल संस्थान के PTC (पार्ट टाइम चौकीदार) देव सिंह अधिकारी की मौत के बाद हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए है। लगातार तीसरे दिन आज 11 दिसंबर को भी च्यूरानी और आसपास के क्षेत्रों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। हालात को सामान्य करने और लोगों में डर दूर करने के लिए प्रशासन और वन विभाग कदम उठाने में जुटा है। वहीं कल 12 दिसंबर से स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे। इधर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने डीएम से मुलाकात कर लोगों में डर से निजात दिलाने और गुलदार पकड़वाने के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।

शिक्षा विभाग ने गुलदार की दहशत के कारण आज बृहस्पतिवार को भी प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी, पुनई, मिर्तोला, उच्च प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी और उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्तोला में छुट्टी रही। इसके अलावा च्यूरानी और आसपास के क्षेत्र में संचालित 8 आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहे। अलबत्ता अब कल 12 दिसंबर से सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगी। अलबत्ता डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होकर ढाई बजे तक संचालित होंगे, ताकि स्कूली बच्चे उजाले में अपने घर पहुंच सके।
वहीं च्यूरानी क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाए गए तीन पिंजरों के आसपास गुलदार नहीं फटका। उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि पिंजरों के अलावा वन विभाग ने 10 कैमरे और ड्रॉन से भी गुलदार की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैंकुलाइज टीम को भी लगाया गया है।
© 2025. All Rights Reserved.