Friday Dec 12, 2025

भिंगराड़ा की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, एप्पल-कीवी मिशन, ग्रामोत्थान परियोजना व लोनिवि की रोड क्लोजर रिपोर्टिंग प्रणाली को स्कॉच ग्रुप की सूची में मिली जगह

गवर्ननेंस, समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी और नागरिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्कॉच ग्रुप ने 2003 में शुरू किया था स्कॉच अवार्ड

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले के चार प्रमुख नवाचार इन दिनों चर्चा में है। इन नवाचारों ने स्कॉच अवार्ड में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है और सेमीफाइनलिस्ट के रूप में जगह बनाई है। चंपावत जिले की भिंगराड़ा की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, एप्पल एवं कीवी मिशन, ग्रामोत्थान परियोजना और लोक निर्माण विभाग की रोड क्लोजर रिपोर्टिंग प्रणाली को स्कॉच ग्रुप ने नवाचारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्थान दिया गया है। डीएम मनीष कुमार ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है।

 

डीएम मनीष कुमार।

इन सभी पहलों ने स्थानीय विकास, आजीविका संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन एवं तकनीक आधारित पारदर्शी शासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। स्कॉच ग्रुप द्वारा वर्ष 2003 में शुरू स्कॉच अवार्ड भारत में गवर्ननेंस, समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी और नागरिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार, संस्थान और संगठनों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान है। इसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता का मानक माना जाता है। साल 2025 में बिहार कृषि विभाग को बिहार कृषि ऐप के लिए गोल्ड दिया गया है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.