चंपावत के शांत बाजार से 40 हजार से अधिक की चोरी देवभूमि टुडे चंपावत। चंपावत बाजार क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक किराना की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से काफी सामान साफ कर दिया। 31 अक्टूबा की रात चंपावत के शांत बाजार में चोरों ने धावा बोल दिया। देर रात चोरों ने दुकान की खिड़की से सरिया काटकर हाथ साफ कर दुकान से नगदी और कुछ सामान को चुरा लिया। वाकये की जानकारी किराना कारोबारी ललित मोहन रसियारा को सुबह दुकान खोलने पर लगी। पता चला कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था और खिड़की की सरिया भी कटी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने दुकान में रखी हुई नगदी चेक की, तो उसमें एक भी रुपये नहीं था। इसके बाद उन्हें चोरी का एहसास हुआ। दुकान से नकदी सहित कुल 40 से 50 हजार की चोरी का अनुमान है। जिसके बाद रस्यारा ने तत्काल इसकी सूचना चंपावत पुलिस को दी।
इधर कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। इधर व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह और सचिव हरीश सक्ता ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने की मांग उठाई है।
© 2025. All Rights Reserved.