CM मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हुए ये विद्यार्थी
हर विद्यार्थी को 1 साल तक 900 रुपये प्रति माह मिलेगा
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में धौन राजकीय इंटर कॉलेज के 3 छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन छात्रों ने छात्रवृत्ति की इस परीक्षा पास किया है। प्रत्येक विद्यार्थी को 1 साल तक 900 रुपये प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है।
शिक्षक नवीन जोशी ने बताया कि चंपावत से 13 किलोमीटर दूर धौन GIC की निशा बोहरा, कविता बोहरा और पंकज भट्ट ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। खास बात यह कि निशा बोहरा ने जिले में सर्वाधिक 140 अंक प्राप्त किए हैं। छात्र-छात्राओं की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है।
© 2025. All Rights Reserved.