Tuesday Dec 9, 2025

प्रशासन एकादश को 39 रन से हराया

चंपावत में सद्भावना क्रिकेट मैच

देवभूमि टुडे

चंपावत। क्रिकेट के मैदान में लगातार मिल रही हार का सिलसिला आखिर आज 7 दिसंबर को टूट गया। चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 39 रन से शिकस्त दे पिछली तमाम पराजयों का हिसाब चुकता किया।

टॉस करतीं दोनों टीमें।

पत्रकार एकादश के कप्तान गिरीश सिंह बिष्ट ने टॉस जीता। ओपनर राहुल महर की शतकीय पारी (101) की बदौलत निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। दिनेश भट्ट ने 18 रन का योगदान दिया। प्रशासन एकादश के कप्तान SDM अनुराग आर्या ने शानदार विकेट कीपिंग करते हुए 3 कैच लपके और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन की टीम 107 रन ही बना सकी। प्रशासन की ओर से ओपनर BDO अशोक अधिकारी ने 40 और युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत ने 30 रन बनाए। लेकिन अन्य बल्लेबाजी खास नहीं कर सके। शतकवीर राहुल ने 3 विकेट भी झटके। बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन करने वाले राहुल महर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.