Tuesday Dec 9, 2025

गोवा के नाइट क्लब में रसोई में काम करता था नेत्र सलान का मनीष सिंह महर

जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी के प्रयासों से मनीष के शव को गोवा से उनके गांव नेत्र सलान लाने की प्रशासन कर रहा कवायद

देवभूमि टुडे

चंपावत। गोवा के नाइट क्लब में 6-7 दिसंबर की रात आग लगने की घटना में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इस हादसे में मृतकों में चंपावत जिले का भी एक युवक है। मृतक की पहचान बाराकोट ब्लॉक के नेत्र सलान गांव के मनीष सिंह महर (22) के रूप में हुई है।

मनीष सिंह महर का आधार कार्ड।
मनीष सिंह महर। (फाइल फोटो)

जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी ने मनीष के शव को गोवा से उनके गांव नेत्र सलान लाने के लिए DM मनीष कुमार से लेकर CM कार्यालय के अधिकारियों से मदद का आग्रह किया। जोशी के मुताबिक जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को गोवा से गांव भिजवाने में प्रशासन मदद करेगा। बताया गया कि मनीष सिंह महर कुछ समय पूर्व गोवा काम करने गया था। जिस नाइट क्लब में अग्निकांड हुआ, मनीष वहां रसोई में काम करता था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.