शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चंपावत कोतवाली क्षेत्र का मामला देवभूमि टुडे चंपावत। सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक महिला से 22 लाख रुपये की ठगी करने का एक शिक्षक पर आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के मुताबिक चंपावत के तल्ली मादली की सरोजनी ने बताया कि ग्राम कोलीढेक निवासी शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने उसके पति से संपर्क कर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोप है कि रौतेला ने उन्हें नवंबर 2023 में देहरादून ले जाकर एकव्यक्ति से मिलवाया। बाद में दोनों ने सचिवालय परिसर में एक अन्य व्यक्ति से परिचय कराया। जिसने स्वयं को सचिव बताते हुए समाज कल्याण विभाग में प्रबंधक पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र थमाया।
पीड़ित पक्ष के अनुसार आरोपियों ने उसे पांच फर्जी नियुक्ति पत्र सौंपकर यह विश्वास दिलाया कि वह 7 मार्च 2024 को पद पर ज्वॉइन कर सकेगी। आरोपियों का कहना है कि उनसे 25 लाख रुपये की मांग की और उन्होंने रिश्तेदारों की मदद से करीब 22 लाख रुपये विनय भट्ट के खाते में स्थानांतरित कर दिए। बाद में जब प्रार्थिनी ने छानबीन की, तो यह पता चला कि तथाकथित सचिव असल में मायाराम सोनी नामक व्यक्ति है, जिसने फर्जी पहचान बनाकर ठगी की साजिश रची। तीनों आरोपियों बलवंत सिंह रौतेला, विनय भट्ट और मायाराम सोनी पर महिला ने मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल बची सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ 31 अक्टूबर को BNS की धारा 318, 336, 338 व 340 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बलवंत रौतेला पर नौकरी के नाम पर 31 लाख रुपये की वसूली का करीब एक माह पूर्व भी आरोप लगा था। उस मामले में भी लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज है।
© 2025. All Rights Reserved.