माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन की मांग
सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। अक्टूबर से कई अतिथि शिक्षक स्कूलों से बाहर कर दिए गए हैं। एलटी के नए शिक्षकों की तैनाती के बाद चंपावत सहित कुमाऊं मंडल में अकेले कला विषय के ही 30 अतिथि शिक्षक नौकरी से हटा दिए गए हैं। अब माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन ने चंपावत स्थित सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में हटाए गए अतिथि शिक्षकों को रमसा (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) के स्कूलों में तैनात करने का आग्रह
किया गया है।

अतिथि शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंचल सिंह कुंवर और मनोज पांडेय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि हटाए गए अतिथि शिक्षकों का समायोजन रमसा के विद्यालयों में करने से न केवल शिक्षक बेरोजगार होने से बच जाएंगे, बल्कि स्कूलों की व्यवस्था भी पटरी पर आ सकेगी। एसोसिएशन ने बताया कि 5 दिसंबर को कुमाऊं मंडल की काउंसलिंग के बाद पद नहीं होने से कुमाऊं में कला विषय में ही 30 अतिथि शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। वहीं मंडल मेें व्यायाम के ढेरों शिक्षक 4 साल से बेरोजगार हैं। ऐसे सभी अतिथि शिक्षकों को समायोजित करने का आग्रह किया गया है।
© 2025. All Rights Reserved.