टनकपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के आरोपियों पर कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ ऊर्जा निगम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। ऊर्जा निगम और विजिलेंस की टीम ने 4 दिसंबर को नगर के वार्ड नंबर 9 घसियारामंडी में छापेमारी कर 3 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था। अब तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकरिया ने बताया कि टनकपुर सहित जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। आरोप है कि घसियारामंडी के रामदेव कश्यप, वेद राम, पंकज को टीम ने बिजली चोरी करते पकड़ा था। तीनों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई गई है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
© 2025. All Rights Reserved.