पूर्णागिरि ग्राम सभा की खुली बैठक में निर्णय
खर्राटाक को रिवर्स पलायन का मॉडल बनाने के लिए सुविधाएं जुटाने सहित कई प्रस्ताव पारित
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। चूका से आने वाले खनन के वाहनों से पूर्णागिरि (कालीगूंठ) ग्राम पंचायत टैक्स वसूलेगी। ये निर्णय ग्राम प्रधान पंकज तिवारी की अध्यक्षताम में आज 6 दिसंबर को हुई ग्रामसभा की खुली बैठक में लिया गया। प्रधान ने कहा कि खनन के वाहन से ग्राम पंचायत क्षेत्र की सड़क और रास्ते खराब होते हैं, इसलिए ये टैक्स लेने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मेलावधि में पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों से भी पंचायत कर लेगी।



खर्राटार्क गांव को रिवर्स पलायन का मॉडल बनाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएगी। खुली बैठक में पंचायत में दोपहिये वाहनों के लिए पार्किंग बनाने, खराब रास्तों को ठीक करने, राशनकार्ड से वंचित पात्र लोगों के कार्ड बनाने, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने, पशुपालन सुविधाओं के विस्तार, जंगली जानवरों से निजात दिलाने सहित कई समस्याओं को उठाया गया।
वीपीडीओ (ग्राम पंचायत विकास अधिकारी) किशोर आगरी के संचालन में पंचायतघर में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य उमेश तिवारी, पार्वती देवी, बबीता पांडेय, चंद्राबल्लभ, दीपा तिवारी, चंपावत के ज्येष्ठ उप प्रमुख भुवन पांडेय, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, सचिव पंडित सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष पंडित नवीन तिवारी, सहकारी समिति के उप सभापति गिरीश चंद्र तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी जीवन गिरी, सहायक कृषि
अधिकारी पारस शर्मा, सहायक उद्यान अधिकारी निशा खोलिया, एएनएम रीना राणा, आशा कार्यकर्ता हेमा पांडेय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कलावती पांडेय, सस्ता गल्ला विक्रेता मुकेश सिंह, तन्मय तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक अनिल टम्टा, पशुधन प्रसार अधिकारी आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.