Wednesday Dec 17, 2025

तहसील प्रशासन ने दो वाहनों के स्वामियों पर लगाया 35-35 हजार रुपये का जुर्माना

रवन्ने के बगैर ले जाया जा रही थी खनन सामग्री 

चल्थी में पुलिस और वन विभाग की चौकी के बावजूद नहीं रूक रहा अवैध खनन का धंधा 

देवभूमि टुडे

चंपावत। खनन विभाग का दावा था कि कहीं अवैध खनन नहीं हो रहा है, लेकिन विभाग के दावों को खुद सरकारी अमले ने आयना दिखा दिया। डीएम मनीष कुमार के निर्देश में तहसील प्रशासन ने रात करीब 9 बजे निरीक्षण किया, तो अवैध रूप से खनन सामग्री ले जाते दो वाहन पकड़े गए।  खास बात यह है कि चल्थी क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की चौकी भी है, बावजूद इसके अवैध खनन करने वालों को किसी का डर नहीं है। 

एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने की वजह से दोनों वाहनों पर 35-35 हजार रुपये का जुर्माना लगया गया है। आगे से अवैध काम में लिप्त पाए जाने पर वाहनों को सीज करने सहित अन्य कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

NH पर वाहनों की जांच करते अधिकारी।

चंपावत के तहसीलदार बृजमोहन टम्टा के नेतृत्व में 4 दिसंबर की रात से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक वाहन चल्थी से अवैध रूप से रेता लाते पकड़ा गया। जबकि कल 5 दिसंबर की रात को भी एक अन्य वाहन अवैध रूप से पत्थर लाते पकड़ा गया। प्रशासन ने दोनों वाहनों पर जुर्माना लगाया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि चल्थी क्षेत्र में अवैध खनन के खेल के बीते काफी समय से आरोप लगते रहे थे। वहीं खनन विभाग इन आरोपों को खारिज करते रहा था, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई में खनन का खेल सामने आया है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.