Wednesday Dec 17, 2025

फाइनल में पीलीभीत ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा को शिकस्त दी

उप महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी

देवभूमि टुडे

चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) क्षेत्रक क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में पीलीभीत ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा को शिकस्त दी। समापन समारोह में SSB अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल ने विजेता व उप विजेता टीम का ट्रॉफी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता को बढ़ाती हैं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं।

क्रिकेट फाइनल के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते SSB अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक सुधांशु नौटियाल।

फ़ाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 123 रन बनाए। जवाब में पीलीभीत के खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए विजयी लक्ष्य महज 2 विकेट के नुकसान पर बना लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.