वर्ष 1985 से धूरा सहकारी समिति के लगातार सभापति चुने जाते रहे हैं सेनानी स्वर्गीय राम चंद्र चौड़ाकोटी के पुत्र महेश चंद्र चौड़ाकोटी
देवभूमि टुडे
चंपावत। सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के क्षेत्र धूरा (सूखीढांग) की PACS (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति) के महेश चंद्र चौड़ाकोटी लगातार 11वीं बार 21 नवंबर को सभापति निर्वाचित हुए थे। अब उन्होंने शपथ लेने के साथ सभापति के रूप में कार्य करना शुरू कर दिया है। इस मौके पर समिति के सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि सहकारी समिति के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त किया जाएगा। समिति की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। नामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामचंद्र चौड़ाकोटी के बेटे महेश चंद्र चौड़ाकोटी वर्ष 1985 से धूरा समिति के लगातार सभापति निर्वाचित होते रहे हैं। इस मौके पर समिति के सचिव और अन्य पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया।
© 2025. All Rights Reserved.