Wednesday Dec 17, 2025

पूर्णागिरि क्षेत्र में 15 दिनी ड्राइविंग का प्रशिक्षण शुरू,19 दिसंबर तक चलेगा

देवभूमि टुडे

चंपावत/पूर्णागिरि धाम। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र सेलागाढ़

में SSB (सशस्त्र सीमा बल) द्वारा नागरिक कल्याण योजना के तहत मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया। इस मौके पर मौजूद SSB के DIG (उप महानिरीक्षक) सुधांशु नौटियाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिए ग्रामीणों को न केवल हुनरमंद बनाया जाएगा, बल्कि उनके लिए रोजगार की संभावना भी बढ़ेंगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर मौजूद SSB अधिकारी और ग्रामीण।

SSB की पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि SSB द्वारा आयोजित इस 15 दिनी प्रशिक्षण में 2 महिलाएं एवं 28 पुरुष ड्राइविंग का प्रशिक्षण लेंगे। महिला जनजाति सेवा समिति द्वारा दिया जा रहा यह प्रशिक्षण ।19 दिसंबर तक चलेगा। ग्राम प्रधान पंकज तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में SSB के असिस्टेंट कमांडर, गिरधारी लाल, बकोड़ा के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह, पंडित नेत्रबल्लभ तिवारी, कैलाश पाण्डेय, पवन, ईश्वर, प्रदीप, महेश, रोमन, सोनू आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.