चंपावत नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर पालिका परिषद की ओर से नगर क्षेत्र को साफ- सुथरा, सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान 6 लोगों के चालान कर 7 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।


अभियान के दौरान मुख्य बाज़ार, सड़क किनारे, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों पर रखे गए निर्माण सामग्री आदि के विरुद चालानी कारवाई की गई। निरीक्षण के दौरान पाए गए अतिक्रमणों पर नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत चालान किए और कई स्थानों पर अतिक्रमण भी हटवाया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में नगर पालिका के अवर अभियंता आशीष धीमान, कर संग्रहकर्ता प्रकाश गिरी, पवन पांडेय, ललित पुनेठा आदि शामिल थे।
© 2025. All Rights Reserved.