टनकपुर के एक गोदाम से बरामद हुआ
वन विभाग ने अवैध रूप से रखा 1340 किग्रा खैर फाड़ छिलका और 1737 किग्रा चीड़ फाड़ छिलका बरामद किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। वन विभाग की टीम ने एक गोदाम में छापा मार 3 कुंतल से अधिक खैर व चीड़ का छिलका बरामद किया। आरोपी गोदाम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के मुताबिक टनकपुर आमबाग क्षेत्र में बने हिमालया जड़ीबूटी सेंटर के गोदाम में विभागीय कर्मियों ने 4 दिसंबर की रात दबिश दी। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित वन उपज बरामद की गई। 1340 किलोग्राम खैर फाड़ छिलका और 1737 किलोग्राम चीड़ फाड़ छिलका बरामद किया गया।
बताया गया कि इस फर्म के कई और गोदाम भी हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। विभाग की टीम ने अवैध सामग्री को कब्जे में लेकर फर्म के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। अवैध माल कहां से आया इसकी भी जांच की जा रही है। छापा मारने वाली टीम में डिप्टी रेंजर संतोष भंडारी, वन दरोगा यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, मुनीष राणा, सुनील सिंह, वन आरक्षी मुल्कराज, निकिता, कौशल आदि शामिल थे।
© 2025. All Rights Reserved.