Wednesday Dec 17, 2025

घाट के पास बागधारा में 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़की

पाटी के बालातड़ी से वापस गंगोलीहाट जा रही थी बोलेरो कार

मृतकों में मां-बेटा भी

घायलों का लोहाघाट अस्पताल में चल रहा इलाज

देवभूमि टुडे

चंपावत/घाट। बारात की एक बोलरो कार घाट के पास 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 2 लोग शामिल हैं। जबकि 5 बाराती घायल हो गए है। सभी घायलों को लोहाघाट के उप जिला अस्पताल लाया गया है। 

 

जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक कल 4 दिसंबर को गंगोलीहार के शेराघाट से एक बारात पाटी ब्लॉक के बालातड़ी आई हुई थी। विवाह की रस्म पूरी होने के बाद 4 दिसंबर की रात बारात वापस शेराघाट जा रही थी। तभी घाट के पास बागधार में बोलेरो कार (UK 04TV 2074) 200 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में 5 बारातियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 बाराती घायल हो गए हैं। आननफानन में सभी घायलों को लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। वहीं भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाला। शवों को लोहाघाट लाया जा रहा है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।

मृतकों के नाम:

प्रकाश चंद उनियाल (40) निवासी सुभाषनगर रुद्रपुर, केवल चंद्र उनियाल (35), सुरेश नौटियाल (32), भावना चौबे (28) और उनके बेटे प्रियांशु चौबे (6)।

घायलों के नाम:

चालक देवीदत्त पांडेय (38) पुत्र रामदत्त पांडेय, सेराघाट अल्मोड़ा।

धीरज उनियाल (12)  पुत्र प्रकाश चंद्र उनियाल रुद्रपुर।

राजेश जोशी (14) पुत्र उमेश जोशी, बनकोट गंगोलीहाट।

चेतन चौबे (5) पुत्र सुरेश चौबे, दिल्ली।

भास्कर पंडा पुत्र रमेश पंडा، सेराघाट गंगोलीहाट।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.