Wednesday Dec 17, 2025

गलचौड़ा की पेयजल लाइन के लीक होने से कई घरों की पेयजल आपूर्ति पर पड़ रहा असर

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के गलचौड़ा की पेयजल लाइन में लीकेज लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। इससे एक ओर लोग पानी को तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। कई घरों की पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने लीकेज ठीक करने की मांग की है।

 

लोहाघाट की सुंई पऊ ग्राम पंचायत के गलचौड़ा में पेयजल लाइन में लीकेज होने से पानी की बर्बादी हो रही है। लीकेज से कई घरों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं सड़क पर पानी होने से राहगीरों और चालकों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि चमनपुर और गलचौड़ा को जोड़ने वाली मुख्य पेयजल लाइन गलचौड़ा में लंबे समय से लीक है।

लीकेज के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे लोगों को दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीण विनोद ओली, हरीश चंद्र, प्रकाश सिंह, राम सिंह, गणेश सिंह आदि ने शीघ्र लीकेज ठीक करने की मांग की है। वहीं जल संस्थान का कहना है कि जल्द ही लीकेज को ठीक कर आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.